लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में ईस्टर का उत्सव मनाए जाने के दौरान एक भीड-भाड वाले पार्क में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 56 लोग मारे गए और करीब 200 लोग घायल हो गए. शहर में इकबाल कस्बा इलाके के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में इसाईयों समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे तभी शाम में विस्फोट हुआ.
लाहौर के पुलिस उपनिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, ‘‘यह एक जोरदार धमाका था. संदेह है कि पार्क के मेन गेट के पास आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक यह एक आत्मघाती विस्फोट था.’ विस्फोट शहर के केंद्र के निकट एक पॉश इलाके में गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पार्क में रक्त और अंगों के हिस्से बिखरे पडे थे. वहां पर रविवार शाम महिला और बच्चों समेत बडी संख्या में पारिवारिक लोग मौजूद थे.
पंजाब प्रांत के मंत्री बिलाल यासिन ने पुष्टि की है कि विस्फोट में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गयी और तकरीबन 200 लोग घायल हो गए. पार्क लाहौर में पॉश इलाके में स्थित है. इसी शहर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर है. इसे अपेक्षाकृत शांत इलाका माना जाता है.
पंजाब आपात सेवा बचाव ‘1122′ की प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया, ‘‘अभी भी काफी लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.’ उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा घायलों को लाहौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ सकती है. लाहौर के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गयी है. घायलों को रक्तदान के लिए लोगों से अपील की गयी है. मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी हैं.
मायो अस्पताल में पीडितों में से एक सलीम शाहिद ने कहा, ‘‘जब जोरदार विस्फोट हुआ मेरे दो बच्चे झूले पर थे. बच्चे और मैं जमीन पर गिर गया. मैं अर्द्धमूर्छित हो गया। जब चेतना आयी तो मैं बच्चों की तलाश में भागा. उपर वाले का शुक्र है वे जीवित हैं और उनके माथे पर चोट आयी.’ इलाके को पुलिस की भारी टुकडी ने घेर लिया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर शोक जताया और कहा कि "लाहौर हमले की निंदा करता हूं, परिजनों को खोने वाले परिवार के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है, जो हमले में घायल हुए हैं उनके शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
Heard about the blast in Lahore. I strongly condemn it. My condolences to families of the deceased & prayers with the injured: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 27, 2016