11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू के दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज

देवघर : रढ़िया स्थित चांदन नदी में सोनू सिंह की हुई मौत के मामले में उसके पिता रामानंद सिंह के बयान पर मोहनपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या 93/16 भादवि की धारा 302, 34 के तहत ममला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में […]

देवघर : रढ़िया स्थित चांदन नदी में सोनू सिंह की हुई मौत के मामले में उसके पिता रामानंद सिंह के बयान पर मोहनपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या 93/16 भादवि की धारा 302, 34 के तहत ममला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में गोल्डन केसरी, गुड्डू राउत व अजय राउत समेत तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. अब भी पुलिस द्वारा सोनू के दोस्तों गोल्डन केसरी, अजय राउत, रोहित कुमार व विवेक कुमार को मोहनपुर थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. अब तक पुलिस इस मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस द्वारा मामले में साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
मोहनपुर थानेदार पीसी सिन्हा ने बताया कि पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, पुलिस को पाेस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम : सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ रवि रंजन द्वारा गठित तीन सदस्यीय डॉक्टरों की बोर्ड ने सोनू के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर रवि रंजन भी खुद मौजूद थे. उन्होंने बताया कि शीघ्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. डॉक्टर रंजन की मानें तो सोनू के सिर में चोट के निशान पाये गये हैं, जिसका वेसरा भी प्रीजर्व किया गया है. सोनू के शव का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड में डॉ दिवाकर पासवान समेत डॉ बीपी सिंह व डॉएनएल पंडित शामिल थे.
क्या है पिता के बयान में
पुलिस को दिये बयान में पिता द्वारा पुत्र की हत्या का आरोप लगाया गया है. जिक्र है कि सुबह करीब 11:30 बजे सोनू ने 50 रुपया लिया और बाजार से लौट कर आने की बात कहते हुए घर से निकला था. शाम में करीब 4:30 बजे बीएन झा पथ निवासी विनोद कुमार नरौने ने घर पर आकर बताया था कि आपके पुत्र सोनू की मृत्यु हो गया है, जो सदर अस्पताल में है.
परिजनों के साथ रामानंद सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सोनू मृत हालत में पड़ा है. वहां यह पता चला कि हरिकिशुन साह लेन निवासी गोल्डेन केसरी, गुड्डू राउत व मारवाड़ी कांवर संघ के समीप निवासी अजय राउत भी उनके पुत्र सोनू के साथ था. उन्हें शंका है कि इन तीनों ने अज्ञात तीन युवकों के साथ मिल कर सोनू की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें