मुजफ्फरपुर : जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत तुर्की स्टेशन के समीप नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर दर्जनों गाड़ियों को जला दिया है. घटना को नक्सलियों ने शनिवार की देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर अंजाम दिया है. सड़क निर्माण कंपनी हरि कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप पर हमला कर नक्सलियों ने तीन पोकलेन, तीन जेसीबी, तीन मिक्सर और एक टेंपर मशीन को जला दिया है. घटना में वहां खड़ी मोटरसाइकिल और रोलर को भी नक्सलियों ने जला दिया है.जानकारी के मुताबिक देर रात पहुंचे नक्सलियों ने सबसे पहले जूट के बोरे को डीजल मेंभिंगोकर सभी गाड़ियों में आग लगा दी. सड़क निर्माण कंपनी का करोड़ो का सामान जलकर खाक हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने देर तक आग से दूर रहकर आग बुझने का इंतजार किया. पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों को घटनास्थल से दूर रहने का निर्देश देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का इंतजार किया. सुबह के तीन बजे के आस पास वहां पहुंची पुलिस ने नक्सली परचा और साहित्य भी बरामद किया है. सूचना के मुताबिक पुलिस पूरे मामले को लेवी से जोड़कर देख रही है. वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत है. ग्रामीण किसी से भी बातचीत करने से कतरा रहे हैं.
वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने कुछ समय पहले इसी तरह गैमन इंडिया के बेस कैंप पर हमला कर करोड़ों की क्षति पहुंचायी थी वहीं दुसरी ओर चार साल पहले भी रेलवे ट्रैक को उड़ाया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.