Advertisement
महिला दुबई में नजरबंद
एसएसपी से मिलने पहुंचे परिजन, मुख्यमंत्री से करेंगे फरियाद जमशेदपुर : नौकरी के लिए दुबई गयी कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रमीशा खातून को वहां नजरबंद कर रखा गया है. उसे काम पर नहीं भेजा जा रहा है. रमीशा ने परिवार को फोन कर उसे तत्काल वापस लाने का अनुरोध किया है. रमिशा का फोन आने […]
एसएसपी से मिलने पहुंचे परिजन, मुख्यमंत्री से करेंगे फरियाद
जमशेदपुर : नौकरी के लिए दुबई गयी कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रमीशा खातून को वहां नजरबंद कर रखा गया है. उसे काम पर नहीं भेजा जा रहा है. रमीशा ने परिवार को फोन कर उसे तत्काल वापस लाने का अनुरोध किया है. रमिशा का फोन आने के बाद से चिंतित परिजनों ने शनिवार शाम एसएसपी कार्यालय पहुंचे. हालांकि इनकी एसएसपी से बात नहीं हो सकी.
रमीशा का पति शेख कुतुबुद्दीन व ननद नाजिया खातून ने बताया कि रमीशा खातून काे जुगसलाई निवासी हिना परवीन ने दुबई में चाय-नाश्ता पहुंचाने का काम लगा देने तथा 25 हजार वेतन मिलने का आश्वासन देकर 16 मार्च को वहां भेजा था. 23 मार्च को रमीशा ने हिना तथा घरवालों को फोन कर बताया कि उसे कमरे में बंद कर रखा गया है अौर काम पर नहीं भेजा जा रहा है, जबकि दूसरी लड़कियों को काम पर भेजा जा रहा है.
रमीशा का फोन आने के बाद परिजनों ने हिना से उसे बुलाने का अनुरोध किया. पति अौर ननद का आरोप है कि हिना रमीशा को वापस बुलाने के एवज में पहले डेढ़ लाख, फिर 80 हजार अौर अंत में 40 हजार की मांग कर रही है. परिजन रविवार को एसएसपी से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत करायेंगे. बस्तीवासियों ने बताया कि रमीशा के चार बच्चे हैं तथा पति सिलाई (टेलर) का काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement