रांची : मेन रोड की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किये जाने को लेकर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे के द्वारा बनाये गये पार्किंग प्लान को शनिवार को निगम बोर्ड ने सहमति दे दी. इसमें मामूली संशोधन किया गया. ग्रीन पार्किंग स्थलों पर अब निगम प्रति घंटा के बदले तीन घंटे की दर से शुल्क वसूल करेगा. यहां वाहन पार्क करने का चार्ज भी कम होगा. चार पहिया वाहनों से यहां तीन घंटे के लिए 20 रुपये व दो पहिया वाहनों से तीन घंटे के लिए पांच रुपये पार्किंग चार्ज लिया जायेगा. निगम की यह नयी व्यवस्था अप्रैल माह से लागू होगी.
औरेंज व येलो की दरें रहेंगी यथावत
औरेंज जोन व येलो जोन में पार्किंग करने वालों को कोई रियायत नहीं दी गयी है. येलो जोन में हर घंटे 30 रुपये व दो पहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से राशि ली जायेगी. औरेंज जोन में चार पहिया वाहनों से 40 रुपये प्रति घंटा व दो पहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटा चार्ज लिया जायेगा.
कौन जगह किस जोन में
ग्रीन पार्किंग : सैनिक मार्केट पार्किंग स्थल, मेन रोड टैक्सी स्टैंड, हनुमान मंदिर स्टैंड, दुर्गा बाटी गली व रांची विवि गेट के समीप.
येलो पार्किंग : अलबर्ट एक्का चौक व वूल हाउस के समीप.
औरेंज पार्किंग : ओवरब्रिज से लेकर बिग बाजार तक, ब्लैक बेरी शोरूम से लेकर रोस्पा टावर, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स, रतन टॉकिज से आनंद बाजार, डेली मार्केट से सर्जना चौक तक .
रेड जोन : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से वेद टेक्सटाइल तक, रिलायंस फूट प्रिंट से डेली मार्केट व अलबर्ट एक्का चौक से शहीद चौक तक.