11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर गोलीकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

नारायणपुर : थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में होली के दिन बुधवार की देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में पत्थरबाजी व गोलीबारी के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गोली लगने से गांव की ही नीतू देवी जख्मी हो गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी भी […]

नारायणपुर : थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में होली के दिन बुधवार की देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में पत्थरबाजी व गोलीबारी के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गोली लगने से गांव की ही नीतू देवी जख्मी हो गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी भी पथराव से क्षतिग्रस्त हाे गयी थी. इस मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध भवानीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के बाद से पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है. इससे ग्रामीण ने राहत ली है. गांव में धार्मिक आयोजन भी किया गया है.

हुई पंचायत, लिया सौहार्द बनाये रखने का संकल्प : मुखिया शंभुनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रामीणों की पंचायत बुलायी गयी. इसमें दोनों पक्षों के लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का उपद्रव किया उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए. जातिवाद को छोड़ कर भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लिया गया. गोली से घायल हुई महिला का सामूहिक सहयोग से इलाज कराने की भी बात कही गयी. बैठक में त्रिभूवन सिंह, राजकुमार सिंह, तुरंतीलाल मंडल, शोकिल मंडल, कपिल शर्मा, सनातन सिंह, नारायण दास, गोपाल पंडित, सुनील पासवान, पिघाली रजक, पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह व अन्य ग्रामीण थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें