आरा : जमीन विवाद में सहोदर भाई ने एक भाई को फरसा से मारकर जख्मी कर दिया. घटना सिन्हा ओपी के सिन्हा गांव की है. उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गजानंद तिवारी की अपने ही भाई उपानंद तिवारी से जमीन विवाद चला आ रहा था. शनिवार को इसी को लेकर दोनों भाई आमने-सामने आ गये. जिसके बाद उपानंद तिवारी और उनके पुत्रों ने फरसा से मारकर गजानंद तिवारी को जख्मी कर दिया.
वहीं गजानंद तिवारी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं आपसी विवाद को लेकर गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में नामजद लोगों के द्वारा चंद्रमा राम की पत्नी सुशीला देवी को मार कर जख्मी कर दिया गया.