Advertisement
लंबित मामले 24 घंटे में निबटायें : डीसी
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मुख्यमंत्री जनसंवाद के लंबित मामलों को 24 घंटे के अंदर निष्पादित करने के निर्देश दिये हैं. शनिवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ आहूत बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सीधी बात में दर्ज 25 लंबित मामले का निष्पादन 24 घंटे के अंदर करें. जबकि जनसंवाद […]
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मुख्यमंत्री जनसंवाद के लंबित मामलों को 24 घंटे के अंदर निष्पादित करने के निर्देश दिये हैं. शनिवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ आहूत बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सीधी बात में दर्ज 25 लंबित मामले का निष्पादन 24 घंटे के अंदर करें. जबकि जनसंवाद में 361 मामले लंबित पड़े हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा उप विकास आयुक्त स्तर के 86, एसडीओ गढ़वा स्तर के 74, जिला शिक्षा अधीक्षक स्तर के 54 तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी स्तर के 38 मामले लंबित हैं.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कर रिपोर्ट जमा करें. मंगलवार को जनसंवाद को लेकर मुख्यमंत्री की वीडियो कॉंफ्रेंसिंग होनी है. बैठक में उप विकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, एसडीओ असीम किस्पोट्टा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी सहित आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement