9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिसवन : थाना क्षेत्र के उबधी निवासी शमशुलहक मंसूरी का 14 वर्षीय पुत्र परवेज आलम सुबह 10 बजे साइकिल से अपने गांव से चैनपुर बाजार के लिए निकला था. इसी दौरान सिसवन सीवान एनएच 89 पर नवादा गांव के समीप सड़क निमार्ण कंपनी के हाइवा की चपेट आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल […]

सिसवन : थाना क्षेत्र के उबधी निवासी शमशुलहक मंसूरी का 14 वर्षीय पुत्र परवेज आलम सुबह 10 बजे साइकिल से अपने गांव से चैनपुर बाजार के लिए निकला था. इसी दौरान सिसवन सीवान एनएच 89 पर नवादा गांव के समीप सड़क निमार्ण कंपनी के हाइवा की चपेट आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग आनन- फानन में उसे सीवान इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

लोगों ने युवक के जेब में रखे मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. घटना की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बखरी गांव के समीप सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल, सिसवन थानाध्यक्ष अजय मिश्रा एव बीडीओ अभिषेक चंदन ने दल- बल के साथ पहुंच कर प्रदर्शकारियों को शांत कराया. खबर संकलन तक ग्रामीण सड़क निमार्ण कंपनी के ठेकेदार को घटना स्थल पर बुलाने और तत्काल मुआवजे की जिद पर अड़े हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें