उद्घाटन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी रहेंगे मौजूद
Advertisement
सीएम आज करेंगे एसएच का उद्घाटन
उद्घाटन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी रहेंगे मौजूद अरवल (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को शिवगंज से बैदराबाद एसएच 68 सड़क परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे बैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर भगवान बिगहा बैदराबाद एसएच 68 के सटे कार्यक्रम […]
अरवल (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को शिवगंज से बैदराबाद एसएच 68 सड़क परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे बैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर भगवान बिगहा बैदराबाद एसएच 68 के सटे कार्यक्रम स्थल को भव्य एवं आकर्षक ढंग से बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ मंच को भव्य रूप देने का काम पूरा कर लिया गया है.
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य सह अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य एवं आकर्षक पंडाल के साथ-साथ तोरणद्वार भी बनाये गये हैं.
सभा स्थल का निरीक्षण : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सभा स्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र के अलावा कई वरीय पदाधिकारियों ने किया. वहीं, स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने भी सभा स्थल का निरीक्षण कर पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, बैरिकेडिंग व गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड के पास सीसीटीवी को लगाने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कोई भूल-चूक न रह जाये इसके लिए सख्त निर्देश भी दिया गया
आयोजित कार्यक्रम स्थल भगवान बिगहा बैदराबाद के किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा भी उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के ईद-गिर्द फसल की क्षति की संभावना को देखते हुए जांच करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.
वहीं, आम लोगों के प्रवेश व मुख्य अतिथियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग के भी निरीक्षण करते हुए तैनात कर्मियों को तत्परतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नारायण चौधरी, डीएसपी संतोष कुमार भास्कर रंजन, सुरेंद्र किशोर, स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी के साथ-साथ राजद जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह रंजन के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
250 करोड़ की लागत से बनी है शिवगंज से बैदराबाद एचएस 68
शनिवार को अरवल के अलावा अन्य जिले के लोगों की चीर प्रतिक्षित मांग पूरी होने जा रही है़ शिवगंज से बैदराबाद एसएच 68 का निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी़ इस के बन जाने से अरवल एवं औरंगाबाद के कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे. इसके लिए 250 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी थी.
यह सड़क औरंगाबाद जिलांंतर्गत शिवगंज बाजार के एनएच 2 के 975वें किलोमीटर से शुरू होकर एनएच 98 बैदराबाद को जोड़ेगी. इस पथ के माध्यम से अरवल जिले के तेलपा, गडरा, सुखी बिगहा, बेलखरा के अलावा अन्य मुख्य गांवों के साथ-साथ औरंगाबाद के शिवगंज, रफीगंज, गोह, उपहारा, बंतारा, देवकुंड के अलावा अन्य मुख्य गांवों को जोड़ेगी. इसके माध्यम से एनएच 2 की दूरी के साथ-साथ वर्षों से मुख्य पथ से वंचित हजारों लोगों को अधिक लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement