कानपुर : शहर के व्यस्तम परेड बाजार में आज सुबह अचानक आग लग गयी जिसमें झुलसकर मार्केट के चौकीदार की दस साल की बेटी की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से झुलस गये. आग से करीब 50 दुकाने जलकर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. परेड पुलिस चौकी के प्रभारी एपी वर्मा ने बताया कि परेड बाजार में आज सुबह करीब साढे चार बजे अचानक आग लग गयी.
इस मार्केट में ज्यादातर दुकानें प्लास्टिक और लकडी से बनी हैं इसलिये आग तेजी से फैल गयी. देखते ही देखते आग ने मार्केट की करीब 50 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और 12 दमकल गाडिया मार्केट में पहुंच गयीं जिन्हें आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा.
उन्होंने बताया कि परेड मार्केट की दुकानों की चौकीदारी करने वाला लक्ष्मीनारायण इस मार्केट के पास ही झुग्गी झोपडी में रहता है. उसकी झोपडी भी आग की चपेट में आ गयी और घर में सो रही उसकी 10 साल की बेटी रोशनी की आग में झुलस कर मौत हो गयी. उसकी पत्नी सोमवती और बेटा कल्लू जल कर बुरी तरह घायल हो गये और उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता कर रहे है. मार्केट में जिन दुकानदारों की दुकान में आग लगी है उनके गुस्से को देखते हुये परेड मार्केट में भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गयी है. दुकानदार मुआवजे की मांग प्रशासन से कर रहे है.