सिलाव: कोचिंग करने जा रही 12वीं की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे आर्मी के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोजागाछी की तीन लड़कियां कोचिंग करने सिलाव आ रही थी. इसी बीच खोजागाछी और मितमा गांव के बीच सुनसान जगह देख आर्मी के दो जवान मितवां गांव निवासी सोनू कुमार और मुन्ना कुमार ने छात्राओं को जबरन रोक कर एक छात्रा को बाइक पर बिठाने का प्रयास करने लगे. छात्राएं जब इसका विरोध करते हुए शोरगुल करने लगी तब जवानों ने छात्राओं के साथ मारपीट कर एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया.
इसी बीच छात्राओं के शोरगुल सुन ग्रामीण जमा हो गये और एक जवान को पकड़ लिया, जबकि दूसरा जवान मौका देख बाइक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित जवान को कब्जे में ले लिया. इस घटना से बौखलाये ग्रामीणों द्वारा दूसरे आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को लेकर घंटों तक सिलाव थाने का घेराव किया. पुलिस के आश्वासन पर जाम को हटाया गया.
पुलिस द्वारा पीड़ित छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में प्राथमिक उपचार करानेके साथ ही पीड़ित छात्राओं का बयानदर्जकराया और छात्राओं को उनके परिजनों को सौंप दिया.पुलिस ने गिरफ्तार जवान को जेल भेजनेके साथ हीफरार जवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इस संबंध में थाने में दोनों जवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.