10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख

तीसी, सरसों व मसूर की फसल राख रामपुर (कैमूर) : सबार थाना क्षेत्र के मडैचा गांव के किसान मदन यादव के विदेशरपुर खलिहान में शुक्रवार के अहले सुबह अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गया. श्री यादव ने बताया कि खलिहान में 10 बीघा का पुआल, लगभग पांच बीघे […]

तीसी, सरसों व मसूर की फसल राख
रामपुर (कैमूर) : सबार थाना क्षेत्र के मडैचा गांव के किसान मदन यादव के विदेशरपुर खलिहान में शुक्रवार के अहले सुबह अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गया. श्री यादव ने बताया कि खलिहान में 10 बीघा का पुआल, लगभग पांच बीघे की तीसी, सरसों व मसूर की फसल रखी था, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार रुपये बताया जा रहा है.
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिए जाने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. यह भी बताया कि सुबह छह बजे मुझे गांव के ही हरी यादव ने बताया कि तुम्हारे खलिहान में आग लग गयी है, तो गांव सभी लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े.
उसी में किसी ने आग पर काबू पाते न देख कर थाना को फोन कर इसकी सूचना दी, तो तुरंत सबार थाने ने बेलाव थाना को फोन कर बताया कि मडैचा गांव के खलिहान में आग लग गया है. वहां से जब तक दमकल पहुंचता तब तक सब कुछ राख हो गया था. उक्त खलिहान के थोड़ी दूरी पर बहेरी के किसान श्री भगवान बिंद सुबह जब पांच बजे अपने खेत पर गेहूं काटने के लिए अपने पत्नी के साथ पहुंचा, तो देखा कि एक युवक खलिहान में कुछ कर रहा था. इधर-उधर देखने के बाद वह युवक आग लगा कर भाग गया.
भागने वाला युवक काफी दूर होने के वजह से पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है. लेकिन, उक्त जगह पर गये थे, तो पूछताछ कर डायरी में नोट किया गया है. सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्यालय खुलने पर अगर आवेदन मिलता है, तो पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें