आइसा के संयोजक शिवनंदन मंडल ने इसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मनुवादी नीतियों को आरएसएस सरीखे संगठनों के इशारे पर जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान को बदनाम करने की कोशिश करा रही है जिसका प्रतिरोध लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा.
यह भी कहा कि देशद्रोह के झूठे आरोपों में छात्रों को फंसाने का काम कर रही है. अभियान की कड़ी में देवघर में एक अप्रैल को छात्र युवा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही आंबेडकर चौक पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की घटना की तीव्र भर्त्सना की गयी. इस अवसर पर गीता मंडल, सचिव सहदेव प्रसाद यादव, छात्र नेता अखिलेश, शंभु तुरी, प्रदीप ठाकुर, छविल नापित, सूरज मुर्मू, सुमन वर्णवाल, प्रदीत तांती, रामविलास तुरी, भरत तुरी आदि थे.