10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति कमांडाे काे मिली महत्वपूर्ण जिम्मेवारी

रांची: महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए गठित शक्ति कमांडो की टीम अब स्कूल-कॉलेज जाकर प्राचार्या से मिलेंगी आैर युवतियों की सुरक्षा से संबंधित बातों की जानकारी लेंगी. कॉलेज और स्कूल की प्राचार्या को अपना नंबर देंगी, ताकि समय पर उन्हें किसी घटना की सूचना मिल सकें और तत्काल कार्रवाई हो. शक्ति कमांडो की […]

रांची: महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए गठित शक्ति कमांडो की टीम अब स्कूल-कॉलेज जाकर प्राचार्या से मिलेंगी आैर युवतियों की सुरक्षा से संबंधित बातों की जानकारी लेंगी. कॉलेज और स्कूल की प्राचार्या को अपना नंबर देंगी, ताकि समय पर उन्हें किसी घटना की सूचना मिल सकें और तत्काल कार्रवाई हो.
शक्ति कमांडो की टीम कोचिंग संस्थानों में जाकर वहां पढ़नेवाली युवतियों के बारे में जानकारी लेंगी. युवतियों को भी अपना नंबर उपलब्ध करायेंगी, ताकि युवती के साथ घटित किसी घटना की जानकारी उन्हें मिल सके और मामले में तुरंत कार्रवाई हो. शक्ति कमांडो की टीम वैसे मॉल में भी जायेंगी, जहां महिलाएं अधिक संख्या में शॉपिंग करने जाती हों. महिलाओं के साथ कोई घटना न हो, इसके लिए शक्ति कमांडो की टीम महिलाओं की सुरक्षा पर निगरानी रखेंगी. शक्ति कमांडो की टीम को महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए नये क्या- क्या काम करने हैं, इससे संबंधित ब्रीफिंग उन्हें 23 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी है.
ब्रीफिंग के दौरान सिटी एसपी किशोर कौशल, हटिया एएसपी प्रशांत आनंद सहित अन्य पुलिस अधिकारी थे. हटिया एएसपी सह पुलिस प्रवक्ता प्रशांत आनंद के अनुसार शक्ति एप में जो सूचना मिलती है, उन सूचनाओं पर कार्रवाई के लिए शक्ति कमांडो और पीसीआर वैन पहले से तैनात हैं.
शक्ति कमांडो की टीम को कॉलेज जाने और आने के दौरान या किसी कोचिंग संस्थाना में किसी युवती के साथ कोई छेड़खानी न हो, इस पर निगरानी रखने और कार्रवाई की नयी जिम्मेवारी मिली है. युवतियों और महिलाओं पर होनेवाले अपराध और उन पर रोकथाम को लेकर पुलिस विशेष रूप से प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें