Advertisement
शहादत दिवस पर याद किये गये भगत सिंह, निकाली श्रद्धांजलि यात्रा
गोपालगंज : शहादत दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भगत सिंह को याद किया गया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि यात्रा निकाली. शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण किया गया. वहीं जिला मुख्यालय के थाना चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर […]
गोपालगंज : शहादत दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भगत सिंह को याद किया गया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि यात्रा निकाली. शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण किया गया. वहीं जिला मुख्यालय के थाना चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
अभाविप कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि यात्रा के अंत में भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता शशि थरुर के द्वारा देशद्रोही कन्हैया की तुलना भगत सिंह से किये जाने से भड़के कार्यकर्ताओं ने शशि थरुर से माफी मांगने को कहा और कांग्रेस का देश विद्रोही का साथ देने एवं घृणित राजनीतिक करने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. मौके पर जिला संयोजक विशाल वैभव ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है.
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सन्नी सिंह ने कहा कि देश में कन्हैया जैसे देश विद्रोही को सुपर स्टार बना कर भगत सिंह को अपमानित करने का कार्य कांग्रेस नेताओं और वामपंथियों द्वारा किया जा रहा है, जो बरदाश्त नहीं की जायेगी. नगर मंत्री कोसिक सिंह, सह मंत्री मोहित गुप्ता, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रशांत सिंह, राज कमल, गोलू सिंह, दीपचंद कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement