Advertisement
परसा में नक्सली गिरफ्तार
सफलता. सारण और वैशाली पुलिस ने ली राहत की सांस परसा, भेल्दी, अमनौर, मकेर, वैशाली समेत कई थानों में दर्ज हैं मामले परसा : पुलिस ने हत्या, डकैती, लेवी की मांग व जेसीबी जलाने समेत दर्जनों मामलों में नामजद अभियुक्त नक्सली गनौर सहनी को गुरुवार को बलिगांव दियारा से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के […]
सफलता. सारण और वैशाली पुलिस ने ली राहत की सांस
परसा, भेल्दी, अमनौर, मकेर, वैशाली समेत कई थानों में दर्ज हैं मामले
परसा : पुलिस ने हत्या, डकैती, लेवी की मांग व जेसीबी जलाने समेत दर्जनों मामलों में नामजद अभियुक्त नक्सली गनौर सहनी को गुरुवार को बलिगांव दियारा से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. गिरफ्तार नक्सली बलिगांव निवासी जुग्गा सहनी का पुत्र गनौर सहनी बताया जाता है.
थाना क्षेत्र के बलहा बधार में गत 20 मार्च को बिजली का टॉवर लगाने वाली कंपनी से लेवी की मांग की गयी थी और मोग पूरी नहीं करने पर जेसीबी को जला दिया गया था और धमकी भरा परचा फेंक कर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी. इस मामले को लेकर थाने में 13 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में गनौर सहनी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. इसके पूर्व कोहरा मठिया निवासी दिलीप महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गनौर के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिसमें परसा थाने में जेसीबी जलाने, अमनौर में डकैती के दौरान हत्या, भेल्दी में डकैती, वैशाली में डकैती, बिजली तार की चोरी, परसा में लूट की राइफल व चोरी समेत मकेर में मारपीट मामले का नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार की थी छापेमारी
थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि गनौर सहनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी थी. लेकिन दियारा के खाली क्षेत्र का लाभ उठा कर गंडक नदी में कूद कर फरार हो जाता था. इस बार पुलिस द्वारा नाटकीय ढंग से दियारा क्षेत्र में सादे लिवास में कैंप कर उसे गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचा था घर
थानाध्यक्ष ने कहा कि नक्सली परसा पुलिस की गिरफ्त से अभी तक फरार चल रहा था. हालांकि इसके पूर्व मकेर वैशाली पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन परसा पुलिस को अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तार करने में सफलता नहीं पायी थी. लड़की की शादी में भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं लगी थी. परसा पुलिस के लिए गनौर सहनी सिरदर्द बना हुआ था. बताते हैं कि वह पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement