सिमरिया : थाना क्षेत्र के सलगी के अलगडीहा टोला में गुरुवार को नरेश यादव (55) को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. नरेश पिटाई करनेवालों के खेत से होकर पटवन के लिए पानी ले जा रहा था.
इस बात को लेकर विवाद इतनी बढ़ गयी की, उसकी हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के पुत्र होरिल यादव व बबलू यादव ने नौ लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि उसके पिता सार्वजनिक कुआं से अपने खेत में लगे प्याज को पटाने के लिए पाइप से पानी ले जा रहे थे.
इस दौरान रूपा यादव, मुकेश यादव, उसकी पत्नी देवंती देवी, संजय यादव, झबर यादव, विजय यादव, उसकी पत्नी, कारी देवी, कुंती देवी आकर मेरे पिता व हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. पिता की बेरहमी से पिटाई से उनकी मौत हो गयी. पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपी के पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.