नगरा : खैरा पुलिस ने मंगलवार की रात खैरा बाजार स्थित एक परचून दुकान पर छापेमारी कर सात पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. धंधेबाज खैरा गांव के विश्वनाथ चौरसिया बताया जाता है.
वह परचून दुकान की आड़ में कई वर्षों से अवैध शराब का धंधा चला रहा था और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान सात पेटी अवैध अंगरेजी शराब के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दुकानदार के खिलाफ खैरा थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है.