कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल रॉय ने कहा है कि यदि और किसी तृणमूल कार्यकर्ता की राज्य में हत्या होती है तो उसका शव चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने रखकर धरना देंगे. श्री राय के अलावा शोभन चटर्जी तथा सम्राट तपादार के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधि दल चुनाव आयोग से मिला और पार्टी पर हो रहे हमलों पर चिंता जतायी.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री राय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, पार्टी कार्यालय जलाये जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा के बाद अब तक तृणमूल के छह कार्यकर्ताओं की राज्य में हत्या हो चुकी है.
यदि एक और हत्या होती है तो मृत कार्यकर्ता के शव के चुनाव आयोग के सामने रखकर धरना देंगे. वह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के पक्ष में हैं. मुख्यमंत्री ने पिछले पांच वर्षों में विकास के जो कार्य किये हैं उसकी बदौलत तृणमूल को दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होगा. श्री राय ने यह भी कहा कि मतदान का समय भी अजीबोगरीब है. वीरभूम में जो गजेट निकाला गया है उसमें सिउड़ी में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक का रखा गया है जबकि नानूर और बोलपुर में मतदान सुबह सात बजे से शाम छब बजे तक है.