गुमला जिले में 48 घंटे में छह हत्याएं, पांच गिरफ्तार
-दुर्जेय पासवान- गुमला : गुमला जिले में पिछले 48 घंटों में 6 हत्याएं हुई, जिले की कानून व्यवस्था का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी बैखौफ हत्याएं करके निकल गये. पुलिस ने बसिया मेंहुएदोहरे हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हुई चार अन्यहत्याओं में पुलिस ने अज्ञात लोगों […]
गुमला : गुमला जिले में पिछले 48 घंटों में 6 हत्याएं हुई, जिले की कानून व्यवस्था का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी बैखौफ हत्याएं करके निकल गये. पुलिस ने बसिया मेंहुएदोहरे हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हुई चार अन्यहत्याओं में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कहां हुई ये हत्याएं.
1 चैनपुर : चैनपुर थाना के अंतर्गत चांदगो गांव में 53 वर्षीय सुखदेव की भुजाली से गला काटकर हत्या कर दी गयी. सुखदेव मुंसी का काम करता था और छोटे ठेके लेता था. हमारेप्रतिनिधि के अनुसार ये हत्याएं झागूर गुट के उग्रवादियों ने की है. उनका मकसद अपने संगठन का दबदबा बढ़ना और पूरे इलाके में एक दहशत का माहौल पैदा करना है. ऐसे कई गुट पूरे इलाके में सक्रिय हैं जो अपना दबदबा इन इलाकों में बनाना चाहते हैं.
2 बसिया- बसिया थाना क्षेत्र के कलिगा गांव के दो युवक छटू साहूं और पवन साहू 20 मार्छ से लापता थे इस संबंध में उनके परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी. दोनों ने परिवार वालों को कहा कि वह एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे हैं लेकिन शादी समाप्त होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिवार की चिंताएं बढ़ गयीं. लापता लोगों का शव पुलिस ने पन्था नागोटोली के निकल कोयल नदी के पुल के पास से बरामद कर लिया.
3 सिसई- सिसई थाना क्षेत्र के हेसागुट गांव में 53 वर्षीय सुखनी देवी की हत्या कर दी गयी. वह भी पिछले 23 मार्च से लापता थी, जिसका शव पुलिस ने आज बरामद किया. उसकी हत्या टांगी से काटकर की गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
4 घाघरा – घाघरा थाना क्षेत्र के चसमबाग गांव में संजय उरांव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. छप्पर फाड़ कर अपराधी उनके घर में घुसे और उन्हें मार डाला. हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है लेकिन हमारे संवाददाता के अनुसार घर जमाई था संभव है कि हत्या जमीन विवाद के कारण की गयी हो.
5 गुमला – गुमला शहर के दीपाटोली गांव में सोनु गोप नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. शव को कुएं में डाल कर अपराधी फरार हो गये.