नयी दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमलों के बाद वहां फंसे जेट एयरवेज के चालक दल के 28 सदस्यों समेत 242 भारतीय यात्री आज अपने देश वापस लौटे जिससे उनके चिंताग्रस्त परिवारों को राहत मिली.
Advertisement
ब्रसेल्स आतंकी हमले के बाद फंसे भारतीय लौटे घर
नयी दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमलों के बाद वहां फंसे जेट एयरवेज के चालक दल के 28 सदस्यों समेत 242 भारतीय यात्री आज अपने देश वापस लौटे जिससे उनके चिंताग्रस्त परिवारों को राहत मिली. इस बीच चालक दल की 40 वर्षीय सदस्य […]
इस बीच चालक दल की 40 वर्षीय सदस्य निधि चाफेकर की हालत स्थिर बताई जाती है. निधि अपने जूनियर सहकर्मी अमित मोटवानी के साथ ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर दो विस्फोटों के दौरान घायल हो गयी थीं.मोटवानी को ब्रसेल्स के एक अस्पताल में आईसीयू से सामान्य वार्ड में भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ जेट एयरवेज की उडान संख्या 9डब्ल्यू 1229 में चालक दल के 28 सदस्य समेत 214 यात्री थे. इनमें से 69 यात्री मुंबई जाने वाले थे. विमान आज सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरा.
‘ एम्स्टर्डम से ‘रिकवरी’ विमान में मुंबई जाने वाले यात्री सवार थे क्योंकि उनकी उडान अंतिम समय में तकनीकी खामी की वजह से रद्द हो गयी थी. एयरलाइन इससे पहले ब्रसेल्स में फंसे यात्रियों को सडक रास्ते से एम्स्टर्डम ले गयी थी.ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर अपने साथ पेश आई परेशानियों को बयां करते हुए एक महिला यात्री ने बताया, ‘‘ मैं टोरंटो से आ रही थी.. हवाई अड्डे पर आगमन स्थल पर पहुंचने के 15 मिनट के भीतर उन्होंने हमें जल्द से जल्द स्थान खाली करने को कहा। हमें कोई अंदाजा नहीं था कि वहां क्या हुआ है. ” उन्होंने कहा कि वहां सैकडों यात्री अपना सामान लेकर भाग रहे थे। ‘‘ जिससे हमें पता चला कि वहां तीन विस्फोट हुए हैं. ” एक अन्य यात्री ने बताया, ‘‘ जैसे ही हमारा विमान उतरा वैसे ही हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में विस्फोट हुआ. वे हम सभी को बाहर ले गए और कुछ देर तक हम वहीं फंसे रहे.”
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अस्पताल में डॉक्टर स्टीवन से बात की जहां जेट एयरवेज की निधि चाफेकर का इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की कि निधि की हालत स्थिर है.” उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल में उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उनके परिवार पहुंच चुके हैं. जेट एयरवेज के कर्मचारी उन्हें तथा उनके परिजन की मदद के लिए अस्पताल में हैं.” मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती हमले में 31 लोगों की मौत हो गई थी और 300 लोग घायल हो गए थे.एयरलाइन ने पहले एम्स्टर्डम से तीन उडानों के संचालन की घोषणा की थी लेकिन अंतिम क्षणों में तकनीकी समस्या के चलते मुंबई की उडान को रद्द कर उसे दिल्ली के साथ जोड दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement