एक नज़र उन ख़बरों पर जिन पर आज रहेगी बीबीसी की नज़र.
टवेंटी-20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला पाकिस्तान से है. मोहाली में होने वाले इस अहम मैच का नतीजा तय करेगा कि ग्रुप-2 से न्यूज़ीलैंड के अलावा और कौन सी टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँचेगी.
वहीं ग्रुप-1 में आज दक्षिण अफ़्रीका का मुक़ाबला वेस्टइंडीज़ से होगा. ये मैच नागपुर में खेला जाएगा.
बेल्जियम पुलिस ने ब्रसेल्स में छह संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है. मंगलवार को हुए धमाकों के बाद बेल्जियम की आत्मघाती हमलावरों को अपने हाथों से निकल जाने देने के लिए आलोचना भी हो रही है. ब्रसेल्स हमलों से जुड़ा हर अपडेट हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से सीरिया के मुद्दे पर मुलाक़ात के बाद आज ब्रसेल्स पहुँचेंगे जहां वो हमलों में घायल हुए लोगों से मिलेंगे. केरी यूरोपीय संघ के अधिकारियों से भी मुलाक़ात करेंगे.
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद समर्थक सेनाएं रूसी लड़ाकू विमानों के हमलों की मदद से प्राचीन शहर पलमाइरा की ओर बढ़ रही हैं. पलमाइरा पर इस्लामिक स्टेट का क़ब्ज़ा है. इस्लामिक स्टेट ने यहां की बहुमूल्य प्राचीन धरोहरों को बड़े पैमाने पर नष्ट किया है.
उधर तुर्की में जम्हूरियत अख़बार के दो पत्रकारों की गिरफ़्तारी के मामले में सुनवाई आज से शुरू होगी. सीरिया गृह युद्ध में तुर्की की भूमिका पर इन पत्रकारों पर जासूसी और अन्य संगीन अपराधों के आरोप लगे हैं.
मुंबई हमलों के अभियुक्त डेविड हेडली की वीडियो कांफ्रेंसिग के ज़रिए मुंबई की अदालत में हो रही सुनवाई का आज अंतिम दिन है. हेडली ने इस सुनवाई के दौरान कई अहम जानकारियां भारतीय जांचकर्ताओं को दी हैं.
इसके अलावा अभिनेता जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘रॉकी हैंडसम’ आज रिलीज हो रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)