15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा के करवा में उपद्रव मामला : तीन आरोपित न्यायिक हिरासत में

कमतौल (दरभंगा) : दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के करवा गांव में दो दिन पूर्व बनी तनावपूर्ण स्थिति अब नियंत्रण में हैं. कमतौल- करवा गांव में घटित घटना को लेकर पुलिस द्वारा अंकित कांड सं- 39/16 के प्राथमिकी अभियुक्त मो. गोलू के पुत्र मो. कालू सहित रामेश्वर यादव के पुत्र राधेश्याम यादव उर्फ श्याम […]

कमतौल (दरभंगा) : दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के करवा गांव में दो दिन पूर्व बनी तनावपूर्ण स्थिति अब नियंत्रण में हैं. कमतौल- करवा गांव में घटित घटना को लेकर पुलिस द्वारा अंकित कांड सं- 39/16 के प्राथमिकी अभियुक्त मो. गोलू के पुत्र मो. कालू सहित रामेश्वर यादव के पुत्र राधेश्याम यादव उर्फ श्याम तथा वासुदेव गुप्ता के पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, पांच का इलाज डीएमसीएच में तथा एक इलाजरत जख्मी अनवारूल के पुत्र मो. संजूर को पीएमसीएच रेफर किये जाने की सूचना है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

गांव में अमन स्थापित करने के प्रयास किये जा रहे हैं. अबतक शांति समिति की बैठक नहीं हो सकी है. हिरासत में लिए गयेदस में से तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.छह का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. जिसमें शिव शरण यादव के पुत्र शिव कुमार यादव, भोगेन्द्र यादव के पुत्र लालबाबू यादव, शत्रुघ्न गुप्ता के पुत्र मुकेश गुप्ता, कलीम शेख का पुत्र लालबाबू शेख, मो. नबाब का पुत्र मो. जब्बार, मो. मियांबाबु के पुत्र मो. एहसान का नाम शामिल है. जबकि एक जख्मी मो. अनवारुल के पुत्र मो. संजूर को पीएमसीएच भेजा गया है.

सड़कों पर अब भी पसरा है सन्नाटा
अधिकतर लोग अब भी घर में ही सीमित है. महिलाएं और बच्चे तो दिख भी जाते हैं, परंतु युवा और पुरुष तो कम संख्या में सड़क पर नजर आ रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन और मीडिया की गाड़ी आती-जाती दिख रही है. हालांकि गांव में आने-जाने के लिए कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है, पुलिस शांति स्थापित करने के प्रयास में जुटी है. गांव में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो हिंसा की घटना की निंदा करते नहीं थक रहे हैं. लोगों को चिंता है कि इस घटना से आगामी धार्मिक आयोजनों का रंग भी फीका पड़ जायेगा. उपद्रवियों की करतूत से गांव को शर्मसार होना पड़ रहा है.

फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. समस्तीपुर जिला से भी करीब 40 की संख्या में पुलिस के जवान यहां पहुंच चुके हैं. प्रखंड स्तरीय कई पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाये गये हैं. रोस्टर के अनुसार कई थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी गांव में मुस्तैद हैं. शांति बहाल करने में जुटी पुलिस कब तक गांव में रहेगी, फिलहालकुछ कहा नहीं जा सकता. शांति समिति की बैठक के बाद भी कई दिनों तक गांव में पुलिस गश्त जारी रहने की जानकारी मिल रही है. जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जाएगी, वैसे-वैसे पुलिस की वापसी होने की बात बतायी जा रही है.

विधायक व एमएलसी ने की अमन की अपील
गांव के हालात का जायजा लेने आज जाले के विधायक जीवेश कुमार भी दिन के करीब डेढ़ बजे पहुंचे. वे घर-घर जाकर लोगों से मिले और और उन्हें मिलजुल कर रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि गांव में शांति के लिए दोनों समुदाय के लोग आपस में मिल बैठ कर बात करें. विधायक से पहले विधान परिषद सदस्य विजय कुमार मिश्रा भी दोपहर 12 बजे ने भी गांव पहुंचे थे और दाेनों समुदाय के लोगों मिल कर गांव में अमन-शांति कायम रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें