22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार का रास्ता साफ, महबूबा मुफ्ती बनेंगी मुख्यमंत्री

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ति को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस फैसले से यह साफ हो गया कि महबूबा अगली मुख्यमंत्री होंगी. पीडीपी विधायकों की बैठक महबूबा के आवास परआज हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. इस बैठक में सरकार गठन को लेकर सकारात्मक फैसला लिया गया है. […]

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ति को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस फैसले से यह साफ हो गया कि महबूबा अगली मुख्यमंत्री होंगी. पीडीपी विधायकों की बैठक महबूबा के आवास परआज हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. इस बैठक में सरकार गठन को लेकर सकारात्मक फैसला लिया गया है. महबूबा मुफ्ती कल राज्यपाल से मुलाकात कर सकती हैं.वहीं, महबूबा 29 मार्च को शपथ ग्रहण कर सकती हैं. पीडीपी नेताओं ने महबूबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात के बाद संभावना जतायी थी कि इस मुलाकात के बाद पार्टी कोई अहम फैसला ले सकती है.

पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग ने मीडिया से कहा है कि शपथ ग्रहण की तारीख राज्यपाल से वार्ता के बाद तय होगी. वहीं, पीडीपी के विधायक नईम अख्तर ने कहा है कि बाकी चीजें हम अपने सहयोगी दल से वार्ता कर तय करेंगे. महबूबा ने खुद को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पार्टी पीडीपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है. वहीं, विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पीडीपी को यह जवाब देना होगा कि सरकार गठन के लिए उन्होंने राज्य को ढाई महीने तक इंतजार क्यों करवाया.

https://t.co/lTkT80lVhV

महबूबा मुफ्ती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से पिछले दिनों मुलाकात की थी. इस मुलाकत में दोनों पार्टियों ने एक आम राय बनाने की कोशिश की थी, लेकिन एक-दूसरे की कुछ शर्तों को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है. भाजपा ने भी साफ कर दिया था कि पीडीपी की नयी शर्तें नहीं मानी जायेगी. वहीं पीडीपी का कहना था कि उसने कोई नयी शर्त नहीं रखी बस दोनों पार्टियों के एजेंडे को पूरा करने के लिए एक समयसीमा की मांग की है.

https://t.co/VKgGaSlKZ2

महबूबा मुफ्ती ने भी अपने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करके नयी मांगों पर विचार किया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी की राय भाजपा के सामने रखी थी. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच कई फैसले को लेकर आम सहमति नहीं बन पायी. जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की खींचतान को लेकर विरोधियों ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिये थे. महबूबा का बार-बार दिल्ली दौरा भी यह संकेत दे रहा था कि जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेक यह आखिरी कोशिश है.
कल जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रभारी राम माधव औरकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उक्त बैठक में भाजपा भी अपने विधायक दल का नेता चुन सकती है, जिसे डिप्टी सीएम का ताज मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें