दरभंगा : दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र के करवा-तरियानी पंचायत के करवा गाँव में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव बढ़ गया. घटना करीब 6 बजे घटी. मौके पर तुरंत डीएम, एसएसपी, एसपी व पुलिस बल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार शाम में कुछ लोग होली गाते हुए जा रहे थे, उसी दौरान उनपर पथराव किया गया. कुछ लोग उन्हें 15 मिनट रूक कर जाने को कह रहे थे, लेकिन वे नहीं मानें. इसी बात पर दोनों ओर से पथराव होने लगा. जिसमें करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए.
पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष बरूण कुमार झा, एसआई मोइज खान, दो चौकीदार सहित कई सशस्त्र बल के जवान जख्मी हुए हैं. वहीं दोनों पक्षों से एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रित है. और दंगा विरोधी दल तैनात है. मौके पर डीएम बालमुरुगन डी, एसएसपी ए के सत्यार्थी, एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद, डीसीएलआर, सिटी एसपी हरकिशोर राय, बीडीओ रागिणी साहू, सीओ कैलास चौधरी सहित कई थाना की पुलिस मौजूद है.