14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमर ने महबूबा पर सरकार गठन को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाने का लगाया आरोप

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर राज्य में सरकार गठन को लेकर दुविधा में रहने और ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया.उमर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अगर पिछले दो महीने पीछे की दिशा में जाने वाले रहे हैं तो ये आने वाले चार […]

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर राज्य में सरकार गठन को लेकर दुविधा में रहने और ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया.उमर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अगर पिछले दो महीने पीछे की दिशा में जाने वाले रहे हैं तो ये आने वाले चार वर्षों से अधिक समय के संकेत हैं – ईश्वर हमारे राज्य को ऐसी अनिर्णय की स्थिति और ढुलमुल नेतृत्व से बचाये.

उन्होंने कहा, ‘‘मुफ्ती साहब (मुफ्ती मोहम्मद सईद) के निधन के बाद महबूबा मुफ्ती ने तब तक सत्ता की बागडोर अपने हाथ में लेने की इच्छा नहीं दिखायी थी जब तक भाजपा और केंद्र सरकार ने विश्वास बहाली के कुछ कदम नहीं उठाये।” उन्होंने कहा कि महबूबा ने भाजपा के साथ गठबंधन के अपने पिता के निर्णय को ‘अलोकप्रिय’ बताया था। उन्होंने कहा कि उनकी :महबूबा की: नीयत को नेक और अनूठा समझा गया.
उमर ने कहा कि अब भाजपा के साथ मिलकर पीडीपी लगभग सरकार बनाने वाली है और पिछले दो महीनों में उनसे बनी उम्मीदें को तोडते हुए महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘अनिर्णय की इस तरह की स्थिति राज्य को राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर किस तरह प्रभावित करेगी ये देखना बाकी है. दुखद है कि ऐसा लगता है कि पटकथा लिखित थी और उसका पूर्वावलोकन खतरनाक है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें