21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बेगूसराय (नगर) : बलिया थाने के मकसूदनपुर दियारे में दो महेश राम और रामप्रवेश राम की मौत के बाद लोगों का आक्रोश अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद तनाव का वातावरण बना हुआ है. सोमवार की देर रात्रि में डीएम व एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने […]

बेगूसराय (नगर) : बलिया थाने के मकसूदनपुर दियारे में दो महेश राम और रामप्रवेश राम की मौत के बाद लोगों का आक्रोश अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद तनाव का वातावरण बना हुआ है. सोमवार की देर रात्रि में डीएम व एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने गांव से शव को उठने दिया. मंगलवार की सुबह में सदर अस्पताल में दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों के साथ-साथ माले के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष शव को रख कर प्रदर्शन किया.

इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा देने, परिजन को सरकारी नौकरी एवं बलिया डीएसपी को मुअत्तल करने की मांग की. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल समाहरणालय परिसर में बना रहा. इसके चलते गांधी स्टेडियम में बिहार दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन में भी कुछ विलंब हुई.

बाद में बिहार सरकार के मंत्री मंजु वर्मा, जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ, आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच कर उनकी मांगों की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग शांत हुए. इस मौके पर जिला प्रशासन ने महादलित परिवार को पूर्ण सुरक्षा देने का भी भरोसा दिलाया. घटना के बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें