19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्सिडीज बेंज का नया मॉडल पेश, कीमत 44.36 लाख रुपये

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज भारत में अपना नया सी-क्लास 250डी मॉडल पेश किया जिसकी कीमत 44.36 लाख रुपए (पुणे एक्स शोरुम) है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रोलैंड फोल्गर ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत नए सी-250डी को पेश […]

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज भारत में अपना नया सी-क्लास 250डी मॉडल पेश किया जिसकी कीमत 44.36 लाख रुपए (पुणे एक्स शोरुम) है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रोलैंड फोल्गर ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत नए सी-250डी को पेश करने के साथ हमने भारत में अपनी स्थिति और बेजोड सफलता को बरकरार रखने का भरोसा मजबूत किया है.’
कंपनी भारत में सी-क्लास की कारें बेचती है जिसके सी-200 (पेट्रोल) और सी-200डी के विभिन्न मॉडल मौजूद हैं और ये कंपनी की यहां सबसे अधिक बिकने वाली कारें हैं. इस नए मॉडल का विनिर्माण कंपनी के पुणे संयंत्र में किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें