रंग बरसे भीगे चुनरवाली..
Advertisement
रंगोत्सव आज. धुरखेल के साथ होली आरंभ
रंग बरसे भीगे चुनरवाली.. धुरखेल में लोगों ने जमकर धूल, मिट्टी और कीचड़ की होली खेली. आज रंगों की बौछार होगी, लोग एक-दूसरे को गुलाल लगायेंगे. बांका : अंग क्षेत्र के मशहूर धुरखेल अर्थात धूली वंदन के साथ दो दिवसीय होली हुड़दंग मंगलवार से इस क्षेत्र में आरंभ हुआ. पहले दिन धुरखेल के अवसर पर […]
धुरखेल में लोगों ने जमकर धूल, मिट्टी और कीचड़ की होली खेली. आज रंगों की बौछार होगी, लोग एक-दूसरे को गुलाल लगायेंगे.
बांका : अंग क्षेत्र के मशहूर धुरखेल अर्थात धूली वंदन के साथ दो दिवसीय होली हुड़दंग मंगलवार से इस क्षेत्र में आरंभ हुआ. पहले दिन धुरखेल के अवसर पर धूल, मिट्टी एवं कीचड़ की होली खेली गयी. बुधवार को रंगोत्सव यानि रंगों की होली होगी. इसकी भरपूर तैयारियां की गयी है. लोग उल्लास और उमंग में हैं.
जगह – जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. खरीदारों की भीड़ बाजारों में मंगलवार को भी दिन भर उमड़ती रही. यह सिलसिला देर रात तक कायम रहा. मंगलवार को कीचड़ की होली यानि धुरखेल खेल कर थक चुके बड़ों और बच्चों को रंगों की होली की प्रतीक्षा है. अंग क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा के मुताबिक इस क्षेत्र के बड़े हिस्से में बुधवार को ही रंगोत्सव होली मनाया जा रहा है. हालांकि चैत में होली मनाने की परंपरा वाले पछियारी एवं मारवाड़ी समाज की होली गुरुवार को मनेगी.
इस तरह रंगोत्सव इस क्षेत्र में दो दिनों तक मनेगा. होली और इसकी तैयारियों को लेकर क्षेत्र का संपूर्ण माहौल रंगीन होलीमय हो गया है. लोगों में रंग और उमंग के इस पावन पर्व को लेकर उल्लास चरम पर है.
रंगों की बारिश में आज भीगेंगे लोग : दो दिनों के होलिकोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को इस क्षेत्र की फिजां रंगीन होगी. इस दिन रंग बरसेंगे और गुलाल के बादल उड़ेंगे. हर तरफ रंगीन नजारा होगा. धुरखेल की मस्ती के बीच मंगलवार को दिन भर लोग बुधवार को आयोजित होने वाले रंगोत्सव की तैयारियों में जुटे रहे.
खरीदारी के लिए बाजारों में दोपहर बाद से जो भीड़ उमड़ी वह देर शाम तक कायम रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. पुआ-पकवान और दूसरे व्यंजनों में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के साथ रंग गुलाल और पिचकारी आदि की खूब खरीदारी हुई. दर्जी एवं रेडिमेड कपड़ों के दुकानों में भी इस दिन काफी भीड़ भाड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement