उदाकिशुनगंज/मुरलीगंज : नशा मुक्त होली को लेकर उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय में डीएसपी एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लेग मार्च निकाला गया. फ्लेग मार्च के दौरान सभी पुलिस बल अपने अपने हाथों में नशा छोड़ने का तख्ती पर लिख कर पूरे बाजार का भ्रमण किया. तख्ती पर लिखा हुआ था कि नशा मुक्त होली मनाएं घर घर पहुंचे यह संदेश,
नशा मुक्त हो अपना देश नशा को छोड़ दो जीवन को नया मोड़ दो. अब से होली नशा मुक्त होली प्रेम और भाइचारे के साथ होली मनाये आदि दोहे सम्मलित थे. फ्लेग मार्च उदाकिशुनगंज थाना चौक से सरयुग चौक, बैक चौक,कॉलेज चौक होते हुए पुन: थाना परिसर लौटा. फ्लेग मार्च में डीएसपी रहमत अली, थानाध्यक्ष केबी सिंह, पुलिस बल सुभाष चंद्र सिंह, रविंद्र नारायण सिंह, श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा, राम निवास सिंह, चौकीदार रामचंद्र पासवान आदि मौजूद थे .