होली की छायी मस्ती
होली को लेकर जिले के सभी स्थानों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी घरों में पकवानों के लिए मेवा व अन्य खाद्यान्न सामग्री की खरीदारी कर ली गयी है. बच्चे व युवा पिचकारी, रंग-अबीर व अन्य सामग्री खरीद चुके हैं. अधिकतर स्थानों पर होली बुधवार को है, जबकि कुछेक स्थानों पर गुरुवार को होली मनायी जायेगी. लोगों का उमंग हिलोर मार रहा है. होली को लेकर पूरे माहौल में उल्लास है.
भागलपुर : ज्यों-ज्यों शाम होती गयी, बाजार बूम होता गया. बाजार में ग्राहकों की इतनी भीड़ थी कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. खासकर वेराइटी चौक, लोहापट्टी, पटल बाबू रोड, इनारा चौक पर पैर रखना मुश्किल था. कई बार ठेला व बाइक वालों में आगे बढ़ने को लेकर विवाद तक हो गया. तो कुछ लोगों यह कह कर हटाया कि रंग में भंग क्यों कर रहे हो, भाई.
गेहूं की बाली व चना के झाड़ खूब बिके : होलिका दहन को लेकर बाजार में बघंडी, गेहूं की बाली, चना के झाड़ आदि की बिक्री हो रही थी. बघंडी के डंडे 15 रुपये जोड़े, गेहूं की बाली एक से दो रुपये पीस व चना के झाड़ 20 रुपये पाव तक बिके. इसी तरह कटहल 70 रुपये किलो तक, हरा चना 30 रुपये पाव तक, टमाटर 10 से 20 रुपये किलो तक बिके.
अन्य हरी सब्जी भी दुगुने दामों पर बिके.
पीला केला ने दिखाई ताकत : फल दुकानों में मालभोग व सकरचिनिया केला की खूब बिक्री हुई. यह 30 रुपये दर्जन तक बिके. इसके अलावा शरबत के लिए के बेल की खूब बिक्री हुई. यह 50-60 रुपये जोड़ा तक बिक रहे हैं.