20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल नौ मामले निबटे, तीन मामलों में 13 हजार 500 रुपये की हुई वसूली

जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन कुटुंब न्यायालय के जज अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कुल नौ मामलों का आपसी सुलहनामा के आधार पर निबटारा किया गया. वन विभाग का एक और बिजली विभाग के दो मामलों में 13 […]

जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन कुटुंब न्यायालय के जज अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कुल नौ मामलों का आपसी सुलहनामा के आधार पर निबटारा किया गया. वन विभाग का एक और बिजली विभाग के दो मामलों में 13 हजार 500 रुपये अर्थदंड वसूले गये. फैमिली कोर्ट के न्यायालय के एक मामले का निष्पादन पति-पत्नी ने आपसी सुलहनामा के आधार पर किया.

पति-पत्नी नवाडीह गांव निवासी है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी लोक अदालत में नहीं आये जिस कारण दूर-दराज गांव से आये व्यक्ति के मामलों का निष्पादन नहीं हो सका. अधिवक्ता स्नेहलता ने बताया कि 60 किमी दूर से लोक अदालत में अपना मामला अर्थदंड देकर निष्पादन कराने आये थे. मामलों के निष्पादन के लिए तीन बैच का गठन किया गया था. बैच में न्यायिक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार, सिद्धार्थ मंडल, सुजीत कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, मनोरंजन कुमार, सत्यप्रकाश कात्यायन थे. इस अवसर पर मुकेश कुमार सिंह, मो सौफियान, अभिजीत बोस, मो अनवर, संचिता दां, उमेश सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें