तोक्यो : माना जा रहा है कि 40 परमाणु बम बनाने लायक प्लूटोनियम लेकर एक सशस्त्र ब्रिटिश जहाज पूर्वी जापान के एक बंदरगाह से अमेरिका के लिए रवाना हुआ है. क्योदो संवाद समिति के अनुसार परमाणु ईंधन से चलने वाला मालवाहक जहाज पैसिफिक एग्रेट आज टोक्यो के उत्तरपूर्व में स्थित टोकाई गांव के बंदरगाह से रवाना हुआ. एक दिन पहले ही यह जहाज एक अन्य सशस्त्र जहाज के साथ टोकाई गांव पहुंचा था और दूसरे जहाज ने तट से दूर समुद्र में ही इंतजार किया.
टोकाई में ही जापान परमाणु ऊर्जा एजेंसी है जहां प्लूटोनियम का इस्तेमाल अनुसंधान के लिए किया जाता रहा है. पैसिफिक न्यूक्लीयर ट्रांसपोर्ट लिमिटेड द्वारा संचालित इस जहाज को 331 किलोग्राम प्लूटोनियम जापान के 2014 के एक वादे के तहत साउथ कैरोलिना में अमेरिका के एक सरकारी संयंत्र में ले जाना था.