विश्रामपुर(पलामू) : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के छिपादोहर गांव निवासी अनिल मिश्रा के घर में सोमवार की दोपहर आग लग गयी, जिससे नकद सहित 50 हजार से भी ज्यादा की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के 12 बजे अनिल मिश्रा के घर में आग लग गयी.
घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. ग्रामीणों ने जब आग की लपटों को देखा, तो उसे बुझाने का भरपूर प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक बहुत कुछ जल चुका था. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.