Advertisement
कुसई कॉलोनी, डोरंडा में जनसुनवाई कैंप, लोगों ने कहा बढ़ रहे मक्खी-मच्छर फॉगिंग कराये निगम
रांची: रांची नगर निगम द्वारा सोमवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन डोरंडा स्थित कुसई कॉलोनी में किया गया. कैंप में वार्ड संख्या 45, 46, 48, 50 और 51 के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. कैंप में कुल 40 शिकायतें आयीं, जिसमें अधिकतर शिकायतें जल संकट और साफ-सफाई से जुड़ी थी. इसके अलावा लोगों ने […]
रांची: रांची नगर निगम द्वारा सोमवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन डोरंडा स्थित कुसई कॉलोनी में किया गया. कैंप में वार्ड संख्या 45, 46, 48, 50 और 51 के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. कैंप में कुल 40 शिकायतें आयीं, जिसमें अधिकतर शिकायतें जल संकट और साफ-सफाई से जुड़ी थी. इसके अलावा लोगों ने फॉगिंग नहीं किये जाने से मक्खी-मच्छरों के प्रकोप के भी बढ़ने की बात कही. कैंप में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, हेल्थ ऑफिसर डॉ अजय कुमार मांझी, डॉ किरण कुमारी आदि उपस्थित थे.
लोगों की भागीदारी रही कम
नगर निगम के डोरंडा स्थित इस जन सुनवाई कार्यक्रम में पहली बार लोगों की भागीदारी थोड़ी कम दिखी. कम भीड़ होने के संंबंध में लोगों ने बताया कि नगर निगम ने यह कैंप तो लगाया है. परंतु इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है. इसलिए लोगों को यहां के कैंप के बारे में जानकारी भी नहीं है.
सफाई कर्मचारी आते नहीं, आते हैं तो कचरा उठाते नहीं
डोरंडा के मीना कुमारी व बिरसा चौक की सीमा सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से कूड़ा उठाने आते नहीं हैं. इससे माेहल्ले में कूड़े का ढेर लग रहा है. अगर कहीं सड़क में सफाई कर्मचारी दिख जाते हैं, तो आग्रह करने के बाद भी वे कूड़े नहीं उठाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement