25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग में TMC के दो और नेता फंसे

वेब पोर्टल नारद न्यूज का सोमवार को एक और वीडियो सामने आया. इसमें तृणमूल कांग्रेस के दो नेता शंकुदेव पांडा और सांसद अपरूपा पोद्दार या तो रिश्वत स्वीकार कर रहे हैं या काल्पनिक कंपनी में हिस्सेदारी के बदले में काम करने का वादा कर रहे हैं. कोलकाता. राज्य की राजनीति में तूफान लाने वाले वेब […]

वेब पोर्टल नारद न्यूज का सोमवार को एक और वीडियो सामने आया. इसमें तृणमूल कांग्रेस के दो नेता शंकुदेव पांडा और सांसद अपरूपा पोद्दार या तो रिश्वत स्वीकार कर रहे हैं या काल्पनिक कंपनी में हिस्सेदारी के बदले में काम करने का वादा कर रहे हैं.
कोलकाता. राज्य की राजनीति में तूफान लाने वाले वेब पोर्टल नारद न्यूज डॉट कॉम ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के स्टिंग का नया वीडियो फुटेज जारी किया है. इसमें तृणमूल के दो नेताओं शंकुदेव पांडा और सांसद अपरूपा पोद्दार को दिखाया गया है.
शंकुदेव जहां मदद करने की सूरत में कथित फर्जी कंपनी में हिस्सेदारी की मांग करते दिखाई देते हैं वहीं तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार पैसे लेते दिख रही हैं. हालांकि सांसद ने कहा है कि स्टिंग में दिखाया जा रहा चेहरा उनका नहीं है. प्रभात खबर वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच नहीं कर सका है.

न ही वह उन लोगों को जानती हैं जो स्टिंग में बात करते दिखाई देते हैं. इधर, प्रदेश भाजपा की ओर से स्टिंग का फुटेज सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दिखाया गया. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार और राज्य भाजपा के प्रवक्ता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि इस वीडियो फुटेज से बंगाल की जनता का सिर शर्म से झुक गया है. बाजोरिया ने कहा कि तृणमूल खुद को सच्चाई का प्रतीक बताती हैं. फुटेज में शंकुदेव पांडा ने कहा है कि उनका कारोबार पैसे लेना ही है, जबकि अपरूपा पोद्दार कहती दिखाई देती हैं कि पैसे रखने के लिए काला बैग चाहिए. यानी काले पैसे के लिए काला बैग. जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि इस वीडियो फुटेज को भारत के ही नहीं समूचे विश्व के लोगों ने देखा है. आश्चर्य की बात है कि केवल एक ही पार्टी बंगाल की छवि को कलंकित कर रही है. फुटेज को झूठा बोलकर इसे दबाने की कोशिश न की जाये. इसपर फैसले करने की घड़ी आ गयी है.

यदि फुटेज नकली है तो इसकी जांच करायी जाये. यदि टेप सही निकलता है तो मुख्यंमत्री को इस्तीफा देना चाहिए. मजूमदार ने बताया कि इस संबंध में वह मंगलवार को फिर चुनाव आयोग के पास जायेंगे और यह मांग करेंगे कि टेप में जिन लोगों को दिखाया गया है उन्हें चुनाव की सभी प्रक्रिया से दूर रखा जाये. यानी वह न उम्मीदवार बनें और न ही कोई सभा या जुलूस में ही हिस्सा लें.

उधर, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेकओ ब्रायन ने भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह गंदा राजनीतिक प्रतिशोध के सिवा और कुछ नहीं है. यह काला धन और ब्लैकमेलिंग की घटिया राजनीति है. यह शून्य विश्वसनीयता के साथ विरोधियों की राजनीति है. यह उन राजनीतिक दलों की राजनीति है जो पहले से ही जानते हैं कि वे चुनाव हार गये हैं. यह हारने वालों की राजनीति है जिन्हें शीघ्र जनता क्लीन बोल्ड कर देगी. तृणमूल डरी हुई नहीं हैं. ठंडा माथा कूल कूल, बंगाल इज विद तृणमूल.’
सांसद अपरूपा पोद्दार की सफाई: आरामबाग की तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार ने अपनी सफाई में कहा: सही तरीके से याद नहीं है कि ये रुपये कब लिये थे. हो सकता है लोकसभा चुनाव के पहले रुपये लिये थे. लेकिन क्यों लिया था, इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया. उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की जांच करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर जांच में दोषी पायी जाती हैं तो एक सप्ताह के अंदर सांसद पद से इस्तीफा दे देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें