आरा : प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है, ताकी लोग आपसी भाईचारे के साथ होली मना सकें. त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को लेकर सभी एसडीओ-एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को अलर्ट किया गया है. साथ ही शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर लगाये गये दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने का फरमान जारी किया गया है.
वहीं, जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जिले के लोगों से रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है. प्रशासन ने होली के दौरान विधि-व्यव्स्था संधारण को लेकर निर्धारित 170 स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित रिपोर्ट संग्रहण को लेकर जिला मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा. जिला