भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सबौर रोड स्थित बिजली विभाग के क्वार्टर में सोमवार की दोपहर युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला. पहली नजर में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. युवती सीमा मूल रूप से बेगूसराय की रहनेवाली थी. उसके पिता नागेंद्र महतो भागलपुर में बिजली विभाग में मिस्त्री हैं. सीमा अपने माता-पिता के साथ उसी क्वार्टर में रहती थी. हालांकि पिछले लगभग पंद्रह दिनों से उसके माता-पिता बेगूसराय में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शाम में सीमा के परिजन भी पहुंचे.
Advertisement
पंखे से लटकी मिली युवती की लाश
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सबौर रोड स्थित बिजली विभाग के क्वार्टर में सोमवार की दोपहर युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला. पहली नजर में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. युवती सीमा मूल रूप से बेगूसराय की रहनेवाली थी. उसके पिता नागेंद्र महतो भागलपुर में बिजली विभाग में मिस्त्री हैं. सीमा […]
सोमवार को ही पटना से परीक्षा देकर लौटी थी : सीमा के चाचा नीलकंठनगर में रहते हैं. सीमा के चचेरे भाई पंकज कुमार ने बताया कि सीमा पांच महीने पहले ही यहां रहने आयी थी. पिछले कुछ दिनों से वह अपने पिता के पास बेगूसराय में ही थी. पटना में उसे एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना था.
पंकज की बहन कंचन को भी पटना कुछ काम से जाना था इसलिए सीमा शुक्रवार को अपने चाचा के घर आयी और शनिवार को वह कंचन के साथ पटना चली गयी. साेमवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे वह अपने चाचा के घर पहुंची. उसने कहा कि उसे बेगूसराय जाना है. पंकज का कहना है कि उसने सुबह लगभग आठ बजे सीमा को तिलकामांझी स्थित बस स्टैंड पर बस में बैठाया और वापस
आ गया.
सबौर रोड स्थित बिजली विभाग के क्वार्टर में रहती थी
बिजली विभाग में ही मिस्त्री हैं पिता नागेंद्र महतो
मूल रूप से बेगूसराय की रहनेवाली थी सीमा
मोबाइल बंद मिला, पर्स में नहीं मिला सुसाइड नोट
बेड पर बैठी थी सीमा
सीमा का शव पंखे में बंधे दुपट्टे से लटका हुआ था. बेड पर कुरसी भी रखी हुई थी जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने उस पर चढ़ कर खुद को पंखे से बांधा होगा. सीमा के गले में फंदा तो था पर वह बेड पर बैठी हुई मिली. सबसे बड़ा सवाल है कि बेड पर बैठे हुए कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है. उसके गले की लंबाई भी बढ़ी हो और पंखा भी थोड़ा झुका हो तब भी यह कैसे संभव हो सकता है कि वह बेड पर बैठी हो, उसके पैर जमीन पर हों और उसकी जान चली जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement