10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाल लगा दी होली की शुभकामनाएं

दरभंगा : एमके कॉलेज में सोमवार को होली मिलन समारोह प्रधानाचार्य डीएन मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई. शिक्षाकर्मियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि होली से विभिन्न धर्मों के लोगों में आपसी सद्भाव तथा समरसता का संदेश प्रसारित होता है. मौके पर डॉ माधुरी राय, डॉ आभा रानी, डॉ परवेज […]

दरभंगा : एमके कॉलेज में सोमवार को होली मिलन समारोह प्रधानाचार्य डीएन मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई. शिक्षाकर्मियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि होली से विभिन्न धर्मों के लोगों में आपसी सद्भाव तथा समरसता का संदेश प्रसारित होता है. मौके पर डॉ माधुरी राय, डॉ आभा रानी, डॉ परवेज अख्तर, डॉ नैयर आजम, डॉ केसी मिश्र, डॉ कामेश्वर ठाकुर, मदन मोहन चौधरी,

रतन कुमार चौधरी, रामबाबू झा, सुमन झा आदि मौजूद थे. मंच संचालन डॉ ध्रुव कुमार ने किया. इधर सीएम साइंस कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मियो ंने होली मिलन समारोह की शुरूआत चंद्रधारी बाबू की प्रतिमा पर अबीर-गुलाल चढ़ाकर की. इसके बाद कर्मियों ने आपस में एक-दूसरे को अबीर व रंग लगाते हुए जोगिरा गाया. इसमें राधेश्याम झा, बैद्यनाथ झा, कृष्ण कुमार चौधरी, शिवशंकर झा, रोहित कुमार झा, निर्दोष भगत, राकेश यादव, प्रवीण कुमार झा, अनुपम झा, गुप्तेश्वर कामति, रमाशंकर भंडारी, अमरेंद्र मिश्र मौजूद थे.

उधर, राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के दरभंगा इकाई कार्यकारी एवं राष्ट्रभाषा विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन सह हास्य मेव जयते कार्यक्रम पूअर होम के डे केयर सेंटर के सभागार में आयोजित किया गया. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रामजी लाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली हर उम्र के युवाओं का पर्व है. समारोह में डॉ हीरा लाल सहनी, अरूण कुमार, उदय प्रकाश रंजन, विनोद कुमार, रोहत कुमार सिंह,
विद्या कुमार झा आदि मौजूद थे. इधर दवा विक्रेता संघ (सेमी होलसेल व सर्जिकल) की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संघ के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामना दी. संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्याम कुमार, अशोक कुमार, रितेश कुमार, मुकेश नायक, राघव झा मौजूद थे.
स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में भी होली मिलन का आयोजन किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रभारी प्राचार्य ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. इस मौके पर उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ श्याम नारायण कुंवर ने होली पर्व की महत्ता, आपसी भाईचारा पर चर्चा करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का सुझाव दिया. उन्होंने दोनों विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी शुभकामना दी. इस मौके पर कॉलेज के सचिव अन्नू कुमारी, अनिल ठाकुर, राजेश कुमार सहित कई कर्मीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें