भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल की ओपीडी से लेकर वार्डों पर होली का असर होने लगा है. सोमवार को ओपीडी में सामान्य से कम ही मरीज इलाज के लिए आये. ओपीडी में औसतन 1000-1100 मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन सोमवार को यह संख्या करीब 600-650 तक ही रही. यहां तक विभिन्न वार्डों में भी रोजाना की अपेक्षा मरीजों का दबाव कम ही रहा. रोजाना जहां इस अस्पताल में जमीन पर इलाज कराते मरीज देखे जा रहे थे,
सोमवार को यह नहीं दिखा. मेडिसिन, सर्जरी, पीडिया सर्जरी, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति एवं शिशु रोग विभाग के वार्ड में भी लोगों की संख्या कम थी.