11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत शिक्षक ने किया हंगामा, पहुंचे हवालात

सहरसा सिटी : केंद्रीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार ने शिक्षक की गरिमा को एक बार फिर ठेस पहुंचायी. नशे में धुत होकर शिक्षक सोमवार शाम बच्चों के सामने केंद्रीय विद्यालय संगठन के परिसर में हंगामा किया. स्कूल के प्राचार्य ने मामले की जानकारी सदर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह […]

सहरसा सिटी : केंद्रीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार ने शिक्षक की गरिमा को एक बार फिर ठेस पहुंचायी. नशे में धुत होकर शिक्षक सोमवार शाम बच्चों के सामने केंद्रीय विद्यालय संगठन के परिसर में हंगामा किया. स्कूल के प्राचार्य ने मामले की जानकारी सदर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ केंद्रीय विद्यालय पहुंचे. शिक्षक को हिरासत में लिया.

कराया गया मेडिकल : हिरासत में लेने के बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस अभिरक्षा में आरोपी शिक्षक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. वहां तैनात चिकित्सक ने उसका मेडिकल जांच कर पुलिस को सुपुर्द किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक बीते 21 फरवरी को ऑर्थोपेडिक सर्जन के सम्मेलन बॉआकोन में नशे की हालत में हंगामा करते पकड़ाया था, जिसे हिरासत में लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थापित किया गया था. वहां से इसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. प्राचार्य द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

होनी चाहिए कार्रवाई : शिक्षक की करतूत सामने आने पर लोगों में एक चर्चा आम हो गयी है कि आखिर हम अपने बच्चों को कहां भेज रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराना टेढ़ी खीर है. उस संस्थान के शिक्षक ऐसा करें, तो केंद्रीय विद्यालय के विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगता है. केंद्रीय विद्यालय संगठन को शिक्षक पर कार्रवाई करनी चाहिए.

कहते हैं प्राचार्य

प्रभारी प्राचार्य डॉ एम चंद्रा ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान संविदा पर कार्यरत शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार ने नशे की हालत में वर्ग में घुस कर हंगामा किया. अौर बच्चों को परीक्षा देने में खलल डाली. मेरे साथ भी गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया. इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी. केंद्रीय विद्यालय संगठन को भी मामले की लिखित जानकारी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें