बीहट (नगर) : सहायक एफसीआइ अंतर्गत दो अलग-अलग मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया. एक मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को जीरोमाइल स्थित प्रिंस होटल में अवैध रूप से शराब बेचने के दौरान छापेमारी कर होटल मालिक राकेश कुमार को हिरासत में लेकर बेगूसराय भेज दिया.
उसके विरुद्ध कांड संख्या 115/16 दर्ज किया गया है. जबकि बीहट मकससपुर निवासी वारंटी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. बीहट निवासी बोतल पासवान ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मारपीट करने के आरोप में कांड संख्या 116/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.