नयी दिल्ली : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को खेला गया मुकाबला इन दिनों काफी चर्चा में है. वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो इसकी चर्चा कई दिनों तक रहती है.
कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी. अमिताभ इसको लेकर चर्चा में आ गये हैं. खबर है कि दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में उनके खिलाफ राष्ट्रगान गलत गाने को लेकर केस दर्ज कराया गया है. अमिताभ पर आरोप है कि उन्होंने तय समय सीमा पर राष्ट्रगान पूरा नहीं किया. अमिताभ ने राष्ट्रगान के लिए 1 मिनट 20 सेकंड का वक्त लिया. इसी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Complaint filed in Ashok Nagar PS (Delhi) against Amitabh Bachchan for allegedly singing incorrect national anthem during #IndvsPak match
— ANI (@ANI) March 21, 2016
* पाक गायक पर भी राष्ट्रगान गलत गाने का आरोप
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान गाये गये थे. भारतीय राष्ट्रगान अमिताभ बच्चन ने गाया तो पाकिस्तानी राष्ट्रगान पाक गायक शफकत अमानत अली ने गाया. खबर है कि पाक राष्ट्रगान गलत गाने पर शफकत भी फंस गये. उन्हें इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी.
* अमिताभ पर पैसे लेकर राष्ट्रगान गाने का लगा आरोप
इधर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोलकाता में राष्ट्रगान गाकर एक और विवाद में फंस गये हैं. अमिताभ पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान के लिए 4 करोड़ रुपये लिये थे. हालांकि टीम इंडिया के पूव कप्तान और मौजूदा कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसका खंडन किया है. और सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया.
गांगुली ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने इस कार्यक्रम के लिए एक भी पैसा नहीं लिया, बल्कि उनकी जेब ये 30 लाख खर्च भी हो गये. कोलकाता से मुंबई फ्लाइट बुकिंग से लेकर होटल में रहने खाने, सभी के पैसे उन्होंने ही दिया.