मुंबई : आज सप्ताह के पहले दिन बाजार में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गयी. 333 अंकों की तेजी के साथ बीएसई का सेंसेक्स आज 25,285 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी कारब 100 अंकों की तेजी के साथ 7,704 अंकों पर बंद हुआ. दोनों की इंडेक्स में 1.30 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गयी. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी का सिलसिला जारी है. मिउकैप के शेयर 144 अंकों की तेजी पर बंद हुए, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 140 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी.
भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार में बढ़त के साथ शुरुआत की. तेजी के साथ खुले दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही अपनी तेजी बरकरार रखी. बाजाद में दिनभर की तेजी पर नजर डालें तो एक समय सेंसेक्स 25,322 अंक पर पहुंच गया था. इसी प्रकार निफ्टी भी एक समय 7,711 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 275 अंक चढ़कर 24,952 पर और निफ्टी 91 अंक चढ़कर 7604 पर बंद हुआ था. बंबई शेयर बाजार शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़कर 24,778.98 पर पहुंच गया था. सेंसेक्स में पिछले सत्र में 5.11 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. इसी तरह कारोबार के दौरान एनएसई निफ्टी भी 30.25 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 7,542.80 पर पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.