त्रिवेणीगंज : ला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक स्थानीय थाना परिसर में हुई़ बैठक में होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विचार विमर्श किया गया़ साथ ही एक अप्रैल से सूबे में लागू होने वाले शराब बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया गया़ डीएम श्री यादव ने कहा कि बिहार में पूर्ण मद्य निषेध चरण बद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है़ इसी के तहत पहली अप्रैल से देशी शराब की बिक्री पर बंदी लगायी गयी है़
उन्होंने शराब से होने वाली हानि का जिक्र किया़ कहा कि शराबियों की आदत छुड़ाने के लिए सदर अस्पताल में डी एडिक्सन सेंटर की स्थापना की गयी है़ डीएम ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की बात भी कही़ उन्होनें चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की़ बैठक को संबोधित करते एसपी डॉ कुमार एकले ने लोगों को होली की शुभकामना दी़ कहा कि पर्व के मौके पर वे आपसी सद्भाव बनाये रखें.
उन्होनें त्रिवेणीगंज के गंगा-जमुनी संस्कृति की तारीफ करते कहा कि यहां हिंदु,मुस्लिम,सिक्ख, इसाई सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते है़ बताया कि होली के मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है़ उन्होनें शराब बंदी की चर्चा करते इसे सफल बनाने की बात कही़ कहा कि उक्त कार्य में महिलाओं की सहभागिता आवश्यक है़ बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार,डीसीएलआर, गोपाल कुमार, एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी,सीओ विरेंद्र कुमार झा, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, संजय कुमार रंजन, कपलेश्वर यादव,उमाशंकर गुप्ता आिद मौजूद थे.