गुठनी (सीवान) : ठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप रविवार की सुबह कौतुकी दूध से लदा हुआ वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इसमें चालक घायल हो गया तथा दूध का भी नुकसान हुआ.
घटना के संबंध में मौके पर दूध को दूसरी गाड़ी में लोड कर रहे कर्मियों ने बताया कि यूपी के मऊ से कौतुकी दूध, बिहार के मोतिहारी जा रहा था. अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गयी. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ चालक उसी हालत में फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी और बाद में पुलिस की देख-रेख में दूध को दूसरे वाहन में लदवा कर रास्ता साफ करवाया गया.