Advertisement
उत्तराखंड संकट पर बोले CM नीतीश, BJP लोकतंत्र का उड़ा रही मजाक
पटना : उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वहां भाजपा लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. अगर भाजपा को यही करना है, तो संविधान से 10वीं अनुसूची को हटा देना चाहिए. दल आधारित संसदीय लोकतंत्र का इससे बड़ा कोई मजाक नहीं हो सकता है. विधायकों की खरीद-फरोख्त, तोड़-मोड़ […]
पटना : उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वहां भाजपा लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. अगर भाजपा को यही करना है, तो संविधान से 10वीं अनुसूची को हटा देना चाहिए. दल आधारित संसदीय लोकतंत्र का इससे बड़ा कोई मजाक नहीं हो सकता है.
विधायकों की खरीद-फरोख्त, तोड़-मोड़ का इससे निचले स्तर का उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के होली मिलन समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से अगर दल बदल को प्रोत्साहित करना है, तो दल बदल पर बनाये गये कानून को हटा देना चाहिए. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति में जो कुछ होता है, वही उत्तराखंड में हो रहा है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में सत्तारुढ़ कांग्रेस के नौ विधायक भाजपा के साथ हो गये हैं. और भाजपा के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वहां के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को 28 मार्च तक विधानसभा में फिर से बहुमत साबित करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement