21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र : पानी की कमी की वजह से लातूर के कई इलाकों में धारा 144 लागू

मुंबई : महाराष्ट्र के कई जिलों में इन दिनों पानी को लेकर संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. लातूर जिले के 6 इलाकों में ‘144’ लगा दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के संकट से जूझ रहे इलाके में पानी का कोई टैंकर नहीं आता है. उधर लातूर के सांसद […]

मुंबई : महाराष्ट्र के कई जिलों में इन दिनों पानी को लेकर संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. लातूर जिले के 6 इलाकों में ‘144’ लगा दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के संकट से जूझ रहे इलाके में पानी का कोई टैंकर नहीं आता है.

उधर लातूर के सांसद सुनील गायकवाड़ ने कहा कि पांच जगहों पर पानी भरने का केन्द्र बनाया गया है. पानी की कमी पर प्रतिक्रिया देते हुए लातूर के डीएम ने कहा कि 144 लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों तक सही ढंग से पानी का वितरण हो पाये, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था पैदा न हो.गौरतलब है कि पानी के लिए धारा 144 का लगने की खबर मीडिया के सुर्खियों में है.
आमतौर पर यह धारा किसी तनाव की स्थिति में लगाया जाता है. कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालत को देखकर प्रशासन कानून व्यव्स्था बनाये रखने के लिए 144 लगाती है.महाराष्ट्र का विदर्भ इलाके में हर साल गर्मी के दिनों में पानी की कमी से लोगों को संकट का सामना करना पड़ता है. इस इलाकें में कई किसानों के सूखे से आत्महत्या की खबर भी आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें