मुंबई : अभिनेत्री एवं डांसर मलाइका अरोडा खान अभिनेता एवं प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक के बारे में पूछे जाने पर मौन धारण किए हुये हैं. पूर्व वीडियो जॉकी यहां राजधानी में अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016 में डिजाइनर मंदिरा विर्क के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए आयी थीं.
Advertisement
तलाक के सवाल पर बचती नजर आयीं मलाइका
मुंबई : अभिनेत्री एवं डांसर मलाइका अरोडा खान अभिनेता एवं प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक के बारे में पूछे जाने पर मौन धारण किए हुये हैं. पूर्व वीडियो जॉकी यहां राजधानी में अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016 में डिजाइनर मंदिरा विर्क के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए आयी थीं. कार्यक्रम के बाद तलाक […]
कार्यक्रम के बाद तलाक के बारे में पूछे जाने पर काले रंग का बेज गाउन पहने मलइका मुस्कुरायीं और अपने वैवाहिक जीवन की वर्ततान स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी दिये बगैर ही चली गयीं. ‘मुन्नी बदनाम हुई’ की खुशदिल भिनेत्री पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर आयीं थीं. पिछले कुछ माह से लोग इस दंपत्ति की शादी के बारे में तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस पर कोई बात नहीं की.
मीडिया में कुछ दिनों से मलाइका और अरबाज के बीच तलाक की खबर आ रही हैं. इस संदर्भ में अरबाज खान के पिताजी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह वो लोग ही बता सकते हैं. गौरतलब है कि मलाइका – अरबाज लम्बे समय से शादीशुदा जीवन जी रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में दोनों को बेहतरीन जोड़ी के रूप में देखा जाता रहा है.पिछले दिनों बॉलीवुड से कई जोड़ी के टूटने की खबरे आयीं. इनमें ऋतिक-सुजैन, फरहान -अधुना की जोड़ी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement